Durg: केंद्रीय जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, हार्टअटैक बताई जा रही मौत की वजह, पीएम के लिए भेजा गया शव
दुर्ग। दुर्ग के केंद्रीय जेल में बंद विचाराधीन बंदी गोपाल ठुठुवा की आज सुबह मौत हो गई है। बंदी की मौत कैसे हुई है। इसका कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है वह बीपी का मरीज था। और हार्टअटैक आने की वजह से उसकी मौत हुई है। जेल एसपी योगेश क्षत्रिय ने मौत की पुष्टी के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भिजवा दिया है।
गोपाल ठुठवा सूर्यविहार कालोनी हाउसिंग बोर्ड जामुल में रहता था। दुर्ग भिलाई में गुंडे बदमाशों में बड़ा नाम था। वह कई बार शराब तस्करी के चलते गिरफ्तार भी हो चुका था। 10 साल पहले एक झगड़े में दूसरे बदमाशों ने उसे पकड़ा और उसका बायां हाथ काट दिया था।
गुरुवार सुबह जेल में हुई मौत
शराब माफिया और निगरानी बदमाश गोपाल ठुठवा की केंद्रीय जेल दुर्ग में गुरुवार सुबह मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे उसे अचानक अटैक आया। बताया जा रहा है बीपी बढ़ने से उसकी बेचैनी बढ़ गई और वह सुबह उठकर जेल में टहल रहा था। अचानक वह जमीन पर गिरा। सभी लोग दौड़े और उसे उठाया तब तक उसकी सांसें बंद हो गई थीं। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भिजवाया
दुर्ग सीएसपी जितेंद्र यादव ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा है कि बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पायेगा, की मौत किस कारण से हुई है।