chhattisagrhTrending Now

सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर DSP की पत्नी ने काटा केक, VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की पत्नी को नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है और अब यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की जद में आता दिख रहा है। डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान द्वारा किए गए इस कार्य ने प्रशासन और जनता के बीच गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सरकारी गाड़ी के बोनट बैठ काटा केक
बालोद जिले में पुलिस बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ इन दिनों विवादों में हैं। कारण है उनकी पत्नी फरहीन खान का जन्मदिन, जिसे उन्होंने एक बेहद अनोखे और नियमविरोधी तरीके से मनाया। वायरल हो रहे वीडियो में फरहीन पुलिस विभाग की सरकारी गाड़ी, जिस पर नीली बत्ती और पुलिस का लोगो साफ़ दिखाई दे रहा है। इसके बोनट पर बैठी हैं और केक काट रही हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इस वीडियो में उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद हैं, जो इस जन्मदिन पार्टी में शरीक होते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान न सिर्फ सरकारी संसाधनों का निजी उपयोग हुआ, बल्कि इसे सार्वजनिक रूप से शो-ऑफ भी किया गया।

डीएसपी का बयान

सरकारी वाहनों का ऐसा उपयोग नियमों के खिलाफ है। इस मामले ने अधिकारियों को गंभीर चिंतन के लिए मजबूर कर दिया है। माना जा रहा है कि आला अधिकारी इस मामले की जांच के आदेश जल्द दे सकते हैं। डीएसपी तस्लीम आरिफ ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें इस वीडियो की जानकारी नहीं थी, और अगर किसी ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तो वह अनाधिकृत है। उन्होंने यह भी कहा कि वे वाहन का उपयोग घरेलू कार्यों में करते हैं, परंतु यह सफाई नियमों के उल्लंघन के सामने बेमानी लग रही है।

 

Share This: