Trending Nowशहर एवं राज्य

गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

नारायणपुर। राज्य शासन के आदेशानुसार 18 दिसम्बर 2022 को गुरू घासीदास जयती के अवसर पर मदिरा के फुटकर दुकानों को बंद रखने के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। तदनुसार नारायणपुर जिले के अंतर्गत संचालित मदिरा की फुटकर दुकानों को गुरू घासीदास जंयती के अवसर पर पूर्णत: बंद किये जाने के लिए कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी किये है। उक्त दिवस में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: