Trending Nowशहर एवं राज्य

शराबी शिक्षक चढ़ा पानी टंकी पर : लोगों ने देख कहा- नीचे आ जाइए तो… गाना गाकर करने लगा डांस, देखिए वीडियो…

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में फिर से एक शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। इसमें एक टीचर नशे की हालत में पानी की टंकी पर चढ़ गया और घंटों हंगामा मचाता रहा। इतना ही नहीं जब लोगों ने शिक्षक से नीचे उतरने के लिए कहा तो वह गाना गाकर नाचने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक शराबी शिक्षक ने पानी की टंकी पर चढ़कर खूब हंगामा मचाया। घंटों टीचर का ड्रामा चलता रहा। लोगों ने जब टीचर को उपर चढ़े देखा तो सब मौके पर इकट्ठा हो गए। फिर घंटों समझाइश के बाद शराबी शिक्षक टंकी से नीचे उतरा। अब सोशल मीडिया में टल्ली टीचर का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो-

Share This: