Trending Nowमनोरंजन

Drugs case: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अभिनेता अरमान कोहली, ड्रग मिलने के बाद हुए थे अरेस्ट

ड्रग मामले में बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बीते दिनों एनसीबी ने ड्रग रखने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। एनसीबी की टीम को छापेमारी के दौरान ड्रग बरामद हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान के घर से कोकिन बरामद हुई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि जो कोकिन उनके घर से बरामद हुई है वो दक्षिण अमेरिका में तैयार हुई थी। अब जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने के लिए जुटी है कि कैसे ये कोकिन मुंबई तक पहुंची हैं।

शनिवार हुई थी छापेमारी

एनसीबी की टीम ने बीते शनिवार अभिनेता अरमान कोहली के घर छापेमारी की थी। उसके बाद टीम अरमान कोहली को पूछताछ के लिए अपने साथ एजेंसी के ऑफिस ले आई। जहां उन पर एनडीपीएस कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

सुशांत केस के बाद छापेमारी का दौरा जारी

बीते साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एनसीबी लगातार बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारों पर कार्रवाई कर रही है। अरमान के अलावा एनसीबी के रडार पर कई और कलाकार भी हैं। एनसीबी बॉलीवुड के कई ए ग्रेड कलाकारों से इस पर पूछताछ कर चुकी है। इसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रबर्ती शामिल हैं। एनसीबी ने एक टीवी कलाकार गौरव दीक्षित को भी ड्रग्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया था।

अरमान की फिल्में

अरमान कोहली साल 2013 में छोटे पर्दे के विवादित शो बिग बॉस में नजर आये थे। शो के दौरान उनके झगड़े और तनिषा के साथ नजदीकियां सुर्खियों में थीं। साल 1992 में फिल्म ‘विरुद्ध’ से अरमान ने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी। वह दुश्मन जमाना, जानी दुश्मन खर ,औलाद के दुश्मन, एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों में दिख चुके है। इसके बाद वह सलमान खान और सोनम स्टारर फिल्म प्रेम रत्न धन पाओ में आखिरी बार दिखे थे।

birthday
Share This: