Trending Nowशहर एवं राज्य

DRG जवानों को सुकमा में मिली बड़ी सफलता, एक नक्सली ढेर

सुकमा। जिले के बुरकलांका इलाके में डीआरजी जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया. मृतक नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. एसपी किरण चौहान ने इसकी जानकारी दी है. बीते शुक्रवार को सुकमा जिले में ही नक्सलियों ने हमला बोलते हुए दो लोगों की हत्या कर दी थी. बताया गया कि नक्सलियों ने कथित तौर पर पुलिस से मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी है. नक्सली संगठन के पामेड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए प्रेस नोट भी जारी किया है. दोनों मृतक दुल्लेड़ गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान सोढ़ी हूंगा और माड़वी नंदा है.

Share This: