DREAM11 WINNER FARMER : छत्तीसगढ़ के किसान की किस्मत चमकी, Dream11 में जीते 4 करोड़, 39 रुपये की लगाई थी बाज़ी

DREAM11 WINNER FARMER : Luck shines for a farmer from Chhattisgarh, he won 4 crores in Dream11, he had placed a bet of 39 rupees
बालोद। DREAM11 WINNER FARMER छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भोथली गांव के रहने वाले किसान कीर्तन साहू ने महज ₹39 की इन्वेस्टमेंट से Dream11 ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर 4 करोड़ रुपये का ईनाम जीतकर सबको चौंका दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनके गांव और परिवार में जश्न का माहौल है।
कीर्तन साहू पेशे से किसान हैं और पिछले दो सालों से क्रिकेट के शौक के चलते Dream11 पर टीम बनाकर खेल रहे थे। 1 जून को हुए आईपीएल सेमीफाइनल – पंजाब बनाम मुंबई के मुकाबले में उन्होंने जो टीम बनाई, उसने पहला स्थान प्राप्त किया। Dream11 ने उन्हें विजेता घोषित करते हुए चार करोड़ की राशि दी, जिसमें से टैक्स कटौती के बाद शेष रकम उनके खाते में ट्रांसफर भी हो चुकी है।
यू-ट्यूब से सीखा, गांव में रचा इतिहास
DREAM11 WINNER FARMER कीर्तन साहू ने बताया कि उन्होंने Dream11 की बारीकियां YouTube से सीखी और धैर्य के साथ टीम बनाकर खेलते रहे। पंजाब वर्सेस मुंबई मैच के दौरान उनकी बनाई गई टीम परफेक्ट साबित हुई और उन्हें यह बड़ी सफलता मिली।
भविष्य की योजनाएं, घर, जमीन और व्यवसाय
ईनाम जीतने के बाद कीर्तन ने कहा कि वह इस राशि से अपना घर बनाएंगे, गांव में जमीन खरीदेंगे, और खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि यह जीत उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है।
गांव में खुशी की लहर
DREAM11 WINNER FARMER युवक की इस उपलब्धि से न केवल उसका परिवार, बल्कि पूरा गांव गर्वित है। उसे लगातार सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से बधाई संदेश मिल रहे हैं। गांववालों का कहना है कि कीर्तन ने यह साबित कर दिया कि जुनून और धैर्य से कोई भी व्यक्ति कुछ भी हासिल कर सकता है।