CG BREAKING : लड़की को जमीन पर पटका, फिर की लात-घूंसे की बारिश, लड़कियों की जबरदस्त लड़ाई का VIDEO वायरल
CG BREAKING: The girl was hit on the ground, then the rain of kicks and punches, VIDEO of the fierce fight of the girls went viral
अंबिकापुर। अंबिकापुर में बुधवार दोपहर लड़कियों की भिड़ंत हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लड़कियों ने मिलकर एक लड़की को जमकर पीटा। उसके बाल पकड़कर खींचे। फिर जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसे मारे। करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। लोगों ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लड़कियां मानने को तैयार नहीं हुई। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
दुकान से बाहर बुलाया और पीटना शुरू कर दिया
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले की रहने वाली सीमा साहू अंबिकापुर में देवीगंज रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करती है। बुधवार दोपहर वह रोज की तरह दुकान में ही थी। इसी दौरान तीन लड़कियां पहुंची और सीमा को दुकान से बाहर बुलाया। इसके बाद चारों आपस में बात करने लगे। तभी एक लड़की ने सीमा पर हमला कर दिया। इसके बाद तो तीनों मिल गईं और सीमा को सड़क पर पटककर बुरी तरह से पीटा।
पुलिस के पहुंचने से पहले भागीं तीनों
जिला सहकारी बैंक के सामने लड़कियों को लड़ाई करता देख थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई। लोगों ने बीच-बचाव का भी प्रयास किया, लेकिन लड़कियां नहीं रुकीं। पिटाई के चलते सीमा बेसुध से हो गई। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन उनके आने से पहले ही आरोपी तीनों लड़कियां भाग निकलीं। इसके बाद सीमा थाने पहुंची और तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।