SUSHRUTA AWARD : ASI के 85वें वार्षिक सम्मेलन में सर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान

Date:

SUSHRUTA AWARD: Honoured for outstanding contribution in the field of surgery at the 85th Annual Conference of ASI

रायपुर. रायपुर के रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे को सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित सुश्रुत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASI) द्वारा कोलकाता में आयोजित 85वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान 18 दिसंबर 2025 को प्रदान किया गया।

सुश्रुत पुरस्कार शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में दिया जाने वाला देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है। यह पुरस्कार सर्जिकल विज्ञान, रोगी देखभाल, नेतृत्व क्षमता और नवाचार में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। डॉ. संदीप दवे को यह सम्मान मिलना न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि मध्य भारत की उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की पहचान भी है।

600 से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी का अनुभव

डॉ. संदीप दवे को न्यूनतम इनवेसिव और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में अग्रणी विशेषज्ञ माना जाता है। वे अब तक 600 से अधिक सफल रोबोटिक सर्जरी कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा सेवाओं का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है, जहां मरीजों की सुरक्षा और बेहतर क्लिनिकल परिणामों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

टीम को दिया श्रेय

इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. दवे ने कहा कि यह सम्मान उनकी पूरी सर्जिकल टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने डॉ. सिद्धार्थ तमस्कर (एमएस), विभागाध्यक्ष – जनरल सर्जरी; डॉ. जव्वाद नक़वी (एमएस), सीनियर कंसल्टेंट सर्जन; डॉ. विक्रम शर्मा (एमएस), कंसल्टेंट जनरल सर्जन; और डॉ. शमीक दवे (एमएस), जनरल सर्जन सहित समस्त क्लिनिकल और सपोर्ट स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल की पहचान

रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स, रायपुर मध्य भारत का एक अग्रणी मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थकेयर संस्थान है, जो उन्नत तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों और रोगी-केंद्रित सेवाओं के लिए जाना जाता है। बीते दो दशकों से अधिक समय से यह संस्थान करुणा, सटीकता और गुणवत्ता के साथ विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Supreme Court : छुट्टियों के दौरान भी कल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई विशेष पीठ

Supreme Court : नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश...