Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस के प्रदर्शन पर डॉ रमन का तंज

रायपुर। रायपुर और दिल्ली में कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। मामला नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ा हुआ है। रायपुर और दिल्ली में हुए कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तंज कसा है।
डॉ रमन सिंह ने कहा कि आश्चर्य होता है गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी को भी ईडी ने तलब किया था। तब 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी, तब कांग्रेसियों की तरह मेला- ठेला और भीड़भाड़ लेकर कोई प्रदर्शन नहीं किया गया। जब बल्कि 9 घंटे तक पूछताछ के बाद नरेंद्र मोदी ने विधि के अफसरों के पूछा था कि और कोई प्रश्न बाकी है क्या तब ईडी के अफसरों ने जवाब दिया था नहीं।
नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए डॉ रमन ने कहा कि एक आदमी 9 घंटे तक बिना पानी पिए फाइट दे सकता है, वो तो दो बार पेश हुए मगर इस तरह की विरोध प्रदर्शन या हंगामा नहीं किया गया। कांग्रेसी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन की बात कर रहे हैं यह तो साफ जाहिर होता है चोर मचाए शोर…।

Share This: