डॉक्टर प्रांजल को मिला इंटरनेशनल ओफ्थलमिक हीरो ऑफ इंडिया सम्मान

Date:

रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध मेकाहारा रायपुर के नेत्र विशेषज्ञ डा. प्रांजल मिश्र को बेस्ट पेपर अवार्ड तथा एशिया पेसिफिक कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत रिसर्च पर  बेस्ट फ्री पेपर एवार्ड मिलने पर इंटरनेशनल ओफ्थलमिक हीरो ऑफ इंडिया का सम्मान राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञ संघ (आल इंडिया ओफ्थलमोलोगिकल सोसायटी) के मुंबई में आयोजित 80वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया गया।
डॉ. प्रांजल रायपुर के रहने वाले हैं और शंकरदेव नेत्रालय गोहाटी से नेत्र विशेषज्ञ की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत नारायण नेत्रालय बेंगलुरु से  रेटिना की बीमारियों एवं सर्जरी में दो वर्षीय फेलोशिप की है। डॉ. प्रांजल के 20 से अधिक रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. प्रांजल ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आयोजित नेत्र शिविरों में सेवाएं प्रदान की है। डॉ. प्रांजल वर्तमान में पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध मेकाहारा रायपुर में नेत्र विभाग में कार्यरत हैं तथा वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र के पुत्र हैं। डॉक्टर प्रांजल के द्वारा प्रस्तुत आंखों के पर्दे रेटिना पर केंद्रित शोधपत्र को बेस्ट पेपर अवार्ड तथा एशिया पेसिफिक कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत रिसर्च पेपर को बेस्ट फ्री पेपर अवार्ड मिलने पर इंटरनेशनल ओफ्थलमिक हीरो ऑफ इंडिया का सम्मान प्रदान किया गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related