डॉ मनोज लाहौटी से मारपीट मामले में राजधानी के डॉक्टर आक्रोशित…राज्यपाल से मुलाकात के लिए मांगा समय

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य महिला में डॉ मनोज लाहौटी के साथ हुए मारपीट के बाद से राजधानी के डॉक्टर आक्रोशित है। (Chhattisgarh) अब इंसाफ राजभव में डॉक्टर्स इंसाफ की गुहार लगाएंगे। डॉक्टर्स ने इसके लिए राज्यपाल अनुसुईया उइके से मिलने का समय मांगा है।