डोंगरगढ़-सीबीसी रायपुर के त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज…सांसद संतोष पांडेय रहेंगे.. मुख्य अतिथि विधायक बघेल करेंगे अध्यक्षता

Date:

डोंगरगढ़। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट मोटल प्रांगण में ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल’ विषयक भव्य त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ 28 सितंबर, बुधवार को प्रातः 11 बजे से होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय रहेंगे, अध्यक्षता डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के बतौर मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष किरण साहू, नपा उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा की उपस्थिति रहेगी।

इस संबंध में केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल पर केंद्रित प्रदर्शनी 28 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आम जनमानस के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ी बोली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं स्थानीय स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों की सहभागिता से जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव पर केंद्रित चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नमंच का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे, पांचवे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। अंतिम दिवस यानी 30 सितंबर को स्कूली विद्यार्थी देशभक्ति पूर्ण गीत-गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चेंबर–प्रेस क्लब संवाद की नई शुरुआत, रायपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम का भव्य सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रायपुर...

CG NEWS: नया रायपुर में अतिक्रमण हटाने पर जमकर हंगामा, 16 ग्रामीण हिरासत में

CG NEWS: रायपुर। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर...

CG BREAKING : पोरा बाई नकल कांड में 18 साल बाद बड़ा फैसला, 4 दोषियों को 5-5 साल की सजा

CG BREAKING : जांजगीर-चांपा। बहुचर्चित पोरा बाई नकल प्रकरण...

BREAKING: पुलिस महकमे में प्रमोशन लिस्ट जारी, वरिष्ठ अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

BREAKING: रायपुर। राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के वरिष्ठ श्रेणी...