Trending Nowशहर एवं राज्य

DONALD TRUMP KILL THREAT : एक पोस्ट, एक गोली और गिरफ्तारी ! डोनाल्ड ट्रंप को धमकी देने वाले के साथ हुआ ये …

DONALD TRUMP KILL THREAT: One post, one bullet and arrest! This happened to the person who threatened Donald Trump…

वॉशिंगटन। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया पर धमकी देने के आरोप में फ्लोरिडा निवासी शैनन एटकिंस को गिरफ्तार कर लिया गया है। FBI और सीक्रेट सर्विस की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पाम बीच के पास हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के समय एटकिंस के पास से कोकीन के तीन बैग भी बरामद हुए।

धमकी भरे पोस्ट बने गिरफ्तारी का कारण –

शैनन एटकिंस (46) ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कई धमकी भरे पोस्ट किए थे। इनमें से एक पोस्ट ट्रंप के शपथग्रहण से एक दिन पहले किया गया, जिसमें लिखा था, “अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है।” पुलिस ने इस पोस्ट को एटकिंस की गिरफ्तारी का मुख्य आधार बताया।

मजाक का दावा, लेकिन पुलिस का इनकार –

एटकिंस ने अपने बयान में कहा कि ये पोस्ट सिर्फ मजाक थे, लेकिन वेस्ट पाम बीच पुलिस प्रमुख टोनी अराउजो ने इसे गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा, “आज के माहौल में ऐसी धमकियां मजाक नहीं हो सकतीं। यह समाज में डर फैलाने का प्रयास है।”

FBI और सीक्रेट सर्विस अलर्ट –

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पहले भी हत्या की कोशिशें हो चुकी हैं, जिससे FBI और सीक्रेट सर्विस उनकी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर की गई ऐसी टिप्पणियां गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं।

संभावित आरोप और कार्रवाई –

शैनन एटकिंस पर ड्रग रखने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। धमकी देने का मामला दूसरी डिग्री का अपराध है। अब यह सीक्रेट सर्विस तय करेगी कि एटकिंस पर संघीय आरोप लगाए जाएंगे या नहीं।

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा पर फोकस –

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर की गई धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। FBI और सीक्रेट सर्विस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। अब यह देखना होगा कि अदालत एटकिंस के खिलाफ क्या फैसला सुनाती है।

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: