Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

DONALD TRUMP : अमेरिका अब तक का बेहतर “अमेरिका” होगा, चुनाव में मिली जीत के बाद बोले ट्रंप

DONALD TRUMP: America will be a better “America” ​​than ever before, Trump said after the election victory

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ये पहली बार अमेरिका में होगा, जब कोई राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहा हो। इससे पहले 130 सालों में ये कभी नहीं हुआ था। ट्रंप 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं।

उनकी नीतियां पूरी दुनिया जानती है और भारत की नरेंद्र मोदी सरकार के पास ट्रंप से कई मोर्चों पर डील करने का अनुभव है। नरेंद्र मोदी को ट्रंप कई बार अपना दोस्त बता चुके हैं लेकिन इसके साथ ही भारत की नीतियों पर हमला भी बोलते रहे हैं. इस चुनाव में ट्रंप कई बार पीएम मोदी का नाम ले चुके हैं।

चुनाव में जीत तय होने के बाद ट्रम्प ने अमेरिका के लोगों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा, “हमने वो कर दिखाया जो लोगों को असंभव लग रहा था। ट्रम्प ने कहा कि वे देश की सभी समस्याओं को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे।

अलास्का, नेवादा और एरिजोना में जीत हासिल करना मेरे लिए बड़ी बात है। यह अविश्वसनीय है। ट्रम्प ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों के परिवार और उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा। अगले 4 साल अमेरिका के लिए अहम हैं। ट्रम्प ने कहा भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी।

ट्रम्प ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों के परिवार और उनके भविष्य के लिए लडूंगा। ट्रम्प ने कहा कि यह अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है। ट्रम्प इलॉन मस्क की तारीफ करते हुए कहा – इलॉन एक स्टार हैं। चुनाव प्रचार में उन्होंने रॉकेट की तरह उड़ान भरी है।

डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में मस्क ने खुलकर सपोर्ट दिया है। सोशल मीडिया पर वे चुनाव के दौरान फुल एक्टिव रहे और लोगों से ट्रंप के लिये वोट करने को कहा। अब जब डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत गये हैं तो उन्होंने अपने भाषण में एलन मस्क का नाम भी लिया है। ट्रंप ने अपने भाषण में उनकी तारीफ की है और सपोर्ट के लिये धन्यवाद दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने इस चुनाव में कमला हैरिस को हरा दिया है। एलन मस्क काउंटिंग वाले दिन यानी आज भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ नजर आए। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने ट्रंप के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो में ट्रंप और मस्क खाने की टेबल पर बैठे हुए हैं और बात करते नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: