chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

DODA CLOUDBURST : डोडा में बादल फटने से तबाही, कई मकान जमींदोज, राहत-बचाव जारी

DODA CLOUDBURST : Cloudburst causes devastation in Doda, many houses destroyed, relief and rescue operations underway

जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी उपमंडल में मंगलवार को बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा में 10 से अधिक मकान जमींदोज हो गए, जबकि कई घर पानी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन शाम तक भारी बारिश का अलर्ट जारी होने से मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

बादल फटने के बाद इलाके में सैलाब जैसे हालात हैं। नदियां उफान पर हैं और बाजारों तक में पानी घुस चुका है। कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं ताकि किसी हादसे से बचा जा सके। लोग अपने घरों से कीमती सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

इधर, रामबन इलाके में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा। तेज बारिश और हवाओं के बीच तवी नदी का पानी रिहायशी इलाकों तक घुस आया है, जिससे कई बस्तियां जलमग्न हो चुकी हैं। प्रशासन ने एहतियातन इन क्षेत्रों को खाली करा लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से पांच से अधिक लोगों की मौत हुई थी और कई लोग लापता हो गए थे।

 

 

Share This: