Diwali 2021: नवंबर के ये पांच दिन त्योहारों से हैं भरे, जानिए धनतेरस से भाई दूज तक के मुहूर्त

Date:

रायपुरः कोरोना की रफ्तार कम होने बाद इस बार दिवाली पर्व को लेकर लोगों में रूझान है. यह पर्व देश भर में 4 नवंबर को मनाया जाएगा. हिंदी पंचांग के अनुसार दीपावली का पावन पर्व कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है. एक तरह से कहा जाय तो दीवाली त्योहारों की श्रृंखला के साथ हर साल आता है. दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद छठ महापर्व तक कई आयोजन होते हैं. दीपावाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चन किया जाता है.

तो आइए, हम आप को बताते हैं दीपावली से शुरू होने वाले त्योहारों का पूरा लेखा-जोखा…

2 नवंबरः धनतेरस

दिवाली की शुरूआत धनतेरस से ही मानी जाती है. यह त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान धनवंत्री की पूजा की जाती है. इस दिन को शुभ मानते हुए लोग खरीददारी भी करते हैं. जिसको लेकर इस बार अभी से बाजार सजने लगे हैं.

3 नवंबरः छोटी द‍िवाली

दीपावली के एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. यह इस बार 3 नवंबर 2021 को यह मनाया जा रहा है. इसके तहत शाम के समय दीप जला कर अकाल मृत्यु की भय से मुक्ति व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जाती है.

4 नवंबरः दिवाली

इस दिन दिवाली का पवित्र त्योहार मनाया जाएगा. इसका शुभ मुहूर्त शाम को 06 बजकर 03 मिनट निर्धारित है. जो कि अगले दिन यानी पांच नवंबर को 02 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इस पर्व पर देवी-देवताओं की पूजा की जाएगी और घरों को दीपोत्सव के रूप में दीयों से सजाया जाएगा. त्योहार को कुछ लोग आतिशबाजी के रूप में भी सेलिब्रेट करते हैं.

5 नवंबरः गोवर्धन पूजा

दिवाली के अगले दिन यानी 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा का पावन पर्व मनाया जाएगा.

6 नवंबरः भाई दूज

दीपावली के दूसरे दिन भैयादूज का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह 6 नवंबर यानी शनिवार को है मनाया जाएगा. जिसमें बहनें भाइयों के स्वास्थ्य और कुशलता की कामना के साथ पर्व को मनाती हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

KHABAR CHALISA SUNDAY SPECIAL तिरछी नजर : मंत्री की कार्यप्रणाली से संगठन चिंतित

  सरकार के एक मंत्री की कार्यप्रणाली से पार्टी के...

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...