chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

DIVYA DESHMUKH : दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, पहली बार FIDE वूमेन्स वर्ल्ड कप जीतकर बनीं भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर

DIVYA DESHMUKH: Divya Deshmukh created history, became India’s fourth female grandmaster by winning the FIDE Women’s World Cup for the first time

नई दिल्ली। भारतीय शतरंज में इतिहास रचते हुए 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने FIDE वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में देश की ही अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को हराकर न केवल खिताब जीता, बल्कि विश्व कप जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गईं।

फाइनल मुकाबले में दोनों क्लासिकल गेम्स ड्रॉ रहे, जिसके बाद फैसला टाईब्रेकर में हुआ। नागपुर की दिव्या ने सफेद मोहरों से पहली बाजी ड्रॉ खेली और फिर काले मोहरों से दूसरी बाजी जीतकर 2.5-1.5 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही दिव्या भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बन गईं।

महिला ग्रैंडमास्टर बनने का सफर

ग्रैंडमास्टर बनने के लिए सामान्यतः तीन नॉर्म्स और 2500+ FIDE रेटिंग की आवश्यकता होती है, लेकिन दिव्या को सीधे GM की उपाधि दी गई क्योंकि उन्होंने FIDE वूमेन्स वर्ल्ड कप जैसा प्रमुख टूर्नामेंट जीता। यह उपलब्धि उन्हें भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर बनाती है।

कई दिग्गजों को हराया

दिव्या ने टूर्नामेंट के दौरान चीन की जिनेर झू (दूसरी वरीयता प्राप्त), भारत की डी. हरिका और पूर्व विश्व चैम्पियन टैन झोंगयी जैसी खिलाड़ियों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया। इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि भारतीय महिला शतरंज अब वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

जीत के बाद क्या बोलीं दिव्या

दिव्या ने जीत के बाद कहा, “मुझे इसे समझने में समय लगेगा। यह नियति की बात है कि मुझे इस टूर्नामेंट के जरिए ग्रैंडमास्टर की उपाधि मिली, जबकि इससे पहले मेरे पास एक भी GM नॉर्म नहीं था।”

दिव्या ने हम्पी जैसी अनुभवी खिलाड़ी को हराकर युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उनके इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए उन्हें लगभग 43 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है, वहीं हम्पी को 30 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।

दोनों ने किया 2026 वूमेन्स कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई

दिव्या और हम्पी दोनों ने इस जीत के साथ 2026 में होने वाले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जहां से अगली विश्व चैम्पियनशिप के लिए प्रतिद्वंद्वी तय होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: