DIVORCE : आमिर के बाद भांजे इमरान खान हो रहें पत्नी से अलग, कोर्ट में डाली तलाक की अर्जी …

After Aamir, nephew Imran Khan is separating from his wife, filed for divorce in court …
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के कारण काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, पिछले काफी वक्त से इमरान की शादीशुदा जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहे हैं. ऐसे में अब खबर आई है कि इमरान ने पत्नी अवंतिका मलिक से अलग होने का फैसला कर लिया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही वह अपने तलाक का ऐलान भी दुनिया के सामने कर सकते हैं.
2019 ने चल रही है इमरान-अवंतिका में अनबन –
खबरों की मानें तो 2019 से इमरान और अवंतिका के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अक्सर इनकी लड़ाई और अनबन की खबरें मीडिया में आती रहती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवंतिका अपने इस रिश्ते को एक और मौका देना चाहती थी, इसी वजह से उन्होंने तलाक जैसा कदम उस समय नहीं उठाया था. इसके अलावा दोनों के दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने भी इनके रिश्ते में सब कुछ ठीक करने की काफी कोशिशें कीं.
तलाक की अर्जी नहीं हुई दाखिल –
हालांकि, अब खबर आई है कि लाख कोशिशों के बाद भी इमरान और अवंतिका के बीच कुछ ठीक नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब आखिरकार दोनों ने अलग होना ही मुनासिब समझा. हालांकि, फिलहाल फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल नहीं की गई है.
2011 में हुई थी इमरान-अवंतिका की शादी –
गौरतलब है कि इमरान खान और अवंतिका मलिक ने वर्ष 2011 में शादी की थी. इनके इस खास दिन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जो अब 7 साल की हो चुकी है. दूसरी ओर इमरान के करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में आई फिल्म ‘जानें तू या जानें ना’ से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद भी वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनें, लेकिन उन्हें खास सफलता हासिल नहीं हो पाई.