Trending Nowशहर एवं राज्य

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बच्चों की कर दी राह आसान

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत भूतबेड़ा क्षेत्र बीहड़ जंगल व उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम गरीबा,भूतबेड़ा मौहानाला,भाँठापानी,कोदोमाली, कोचेंगा,मोगराडीह,रक्शापथरा, गोना,गाँजीमुडा, तेंदुछापर,बरगाँव से हाई स्कूल की पढ़ाई करने वाले बच्चे रोज अपने अपने सुविधा के अनुसार जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने शोभा पहुंँचते है।

क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा के प्रति जबरदस्त ललक है बड़ी संख्या में बच्चे बारिश में भींगते नदी नालो ऊबड़ खाबड़ रास्तों को पार कर शिक्षा हासिल करने पहुंँचते हैं। हर दिन उन लोगों को आने जाने में 25 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

नदी नालों उबड़ खाबड़ रास्तों को पार कर शिक्षा हासिल कर रहे अधिकांश आदिवासी बच्चे आठवीं के बाद पढा़ई छोड़ देते है। बारिश के दिनों में तो ये काम मुश्किलो से भरा होता है।
नदी नाले में बाढ़ आ गई तो घंटो पानी के तेज बहाव कम होने का इंतजार वहीं खड़े-खड़े देर शाम तक बच्चों को करना पड़ता है।

अब वह दिन नहीं आएगा भूतबेडा़ क्षेत्र से हाई स्कूल शोभा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी

राजापड़ाव क्षेत्र में कांग्रेस के दमदार नेता जिनका जिला में ही नहीं राज्य में भी दखल है। क्षेत्र के समस्याओं को लेकर लगातार मुखर होकर छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल एवं तमाम मंत्रियों को सौजन्य मुलाकात कर अवगत कराने वाले वर्तमान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के लगातार पहल एवं राजापड़ाव क्षेत्र में जनहित के लिए बनी किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बुनियादी माँगो को शासन प्रशासन तक सैद्धांतिक तरीके से पहुंँचाने वाले मुखियाओं के आशीर्वाद से ग्राम भूतबेड़ा में मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन करने का आखिरकार स्वीकृति मिल ही गई।

अब आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ने वाले एवं हर रोज हाई स्कूल की पढ़ाई करने शोभा पहुंँचने वाले बच्चों को नदी नालों उबड़ खाबड़ रास्तों से जाने का झंझट खत्म होगी। वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय लोगों के उपस्थिति में आज भूत बेडा़ में हाईस्कूल का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा जिसमें क्षेत्रभर के लोगों को शामिल होने के लिए सरपंच अजय कुमार नेताम ने निवेदन किया है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: