Trending Nowशहर एवं राज्य

तालाब में डूबने से पूर्व जनपद सदस्य की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

पलारी। palari , balodabazar news  बलौदाबाजार जिले के पलारी में तालाब में डूबने से पूर्व जनपद सदस्य की मौत हो गई। मृतक का नाम भागवत धृतलहरे निवासी ग्राम खपरी का बताया जा रहा है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, पलारी थाना के अंतर्गत ग्राम नगपुरा में तालाब में डूबने से पूर्व जनपद सदस्य भागवत धृतलहरे की मौत हो गई। मृतक थाना सुहेला अन्तर्गत ग्राम खपरी का रहने वाला बताया जा रहा है।

जोकि अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने ग्राम नगपुरा पलारी आया हुआ था। बताया जा रहा है कि जनपद सदस्य शादी में बारात से लौटने के बाद तालाब में नहाने गया हुआ था। वहां गहरे पानी मे चले जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक को तुरन्त निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पलारी लाया गया, जहाँ डॉक्टरों के जांच में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: