DIESEL TRAIN FIRE : चेन्नई से निकली डीजल ट्रेन में लगी भीषण आग, 4 डिब्बे पटरी से उतरे …

Date:

DIESEL TRAIN FIRE : A diesel train leaving Chennai caught fire, 4 coaches derailed…

थिरुवल्लूर, 13 जुलाई 2025। DIESEL TRAIN FIRE चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली एक मालगाड़ी में रविवार को थिरुवल्लूर के पास अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और उसी दौरान उनमें आग भड़क उठी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के इन चार डिब्बों में डीजल भरा हुआ था। आग की भयावहता को देखते हुए बाकी के 48 डिब्बों को तेजी से अलग किया जा रहा है। इस दुर्घटना के कारण चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

प्रशासन की अपील: दूर रहें घटनास्थल से

DIESEL TRAIN FIRE स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं क्योंकि ट्रेन में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मौजूद है। जिलाधिकारी प्रताप ने बताया कि आग बुझाने के लिए फोम से लैस विशेष अग्निशमन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है।

एहतियात के तौर पर हटाए गए सिलेंडर

रिहायशी इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और आस-पास रखे एलपीजी सिलेंडरों को भी हटाया गया है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है।

ट्रेन संचालन पर असर

DIESEL TRAIN FIRE साउदर्न रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सुरक्षा की दृष्टि से ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिससे कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति चेक करें।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...