chhattisagrhTrending Now

Diarrhea outbreak in CG: डेंगू मलेरिया के बाद अब डायरिया का प्रकोप, 60 से अधिक लोग पड़े बीमार

Diarrhea outbreak in CG: बेमेतरा। बीते दिनों जहां डेंगू मलेरिया ने अपना प्रकोप दिखाया था वहीं अब डायरिया ने भी अपना रौद्ररूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बेमेतरा के नवागढ़ के ग्राम गनिया में डायरिया की बीमारी फैलने से 60 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। इसमें से 18 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 12 को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अन्य लोगों का इलाज जारी है। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में एक कैंप लगाया है, ताकि बीमार लोगों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके।

Diarrhea outbreak in CG: टीम द्वारा गांव में स्वच्छता और साफ-सफाई के उपाय भी किए जा रहे हैं।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता और साफ-सफाई का ध्यान रखें और किसी भी लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सा सहायता लें। एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही अपने घरों के आसपास भी साफ-सफाई रखने को कहा जा रहा है। डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छोटे बच्चों की खास देखरेख को कहा है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: