Trending Nowशहर एवं राज्य

डायल 112 के वाहन चालक की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

अंबिकापुर। शहर के मणिपुर चौकी क्षेत्र में एक युवक की डेडबॉडी मिलने से सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान डायल 112 के ड्राइवर सोनू लाल यादव पिता कुंज बिहारी यादव के रूप में की गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की संभावना जताई है।

दरअसल, मणिपुर चौकी में आज सुबह सूचना प्राप्त हुई, की ग्राम सुंदरपुर में जाने वाले रास्ते पर एक युवक की बॉडी पड़ी हुई है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला सीएसपी पुष्कर शर्मा, चौकी प्रभारी एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बॉडी को देखने पर इसकी पहचान सोनू लाल यादव पिता कुंज बिहारी यादव के रूप में हुई है, जो डायल 112 का वाहन चालक था। और कल ड्यूटी पर नहीं था।

मृतक के शरीर को देखने पर किसी घान नुमा हथियार से मारकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। मामले में पूछताछ जारी है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: