CG VIDEO : बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में जल्द करेंगे पदयात्रा

CG VIDEO : Big statement by Bageshwar Dham Government Pandit Dhirendra Shastri, will soon do padyatra in Chhattisgarh
बिलासपुर। CG VIDEO बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ को लेकर बड़ा बयान दिया। पंडित शास्त्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की भूमि अद्भुत है, यह प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। यहां आकर प्रसन्नता हुई।” उन्होंने घोषणा की कि आगामी समय में छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे और 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक बड़ी पदयात्रा निकालेंगे।
CG VIDEO पंडित शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृह मंत्री को बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने नक्सलियों से भी अपील की कि “भारत को भारत रहने दें, मुख्यधारा में आकर भारत की परंपरा के साथ कदम मिलाएं ताकि विदेशी ताकतों से लड़ सकें और भारत को अखंड बना सकें।”
CG VIDEO धीरेंद्र शास्त्री ने बस्तर में बढ़ते धर्मांतरण के खतरे पर चिंता जताई और कहा कि “भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर में है, इसलिए आने वाले समय में जशपुर में कथा करेंगे।” उन्होंने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी चर्च के ठीक सामने कथा का आयोजन करेंगे।
CG VIDEO उन्होंने जोर देकर कहा कि “भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा, हमने इसका प्लान तैयार कर लिया है। संतों का कमंडल बागेश्वर धाम से निकलेगा और हिंदू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प पूरा होगा।”