DHIRENDRA SHASTRI : गरजे धीरेंद्र शास्त्री, “पाकिस्तान को संभालनी नहीं आती लुगाइयां, देश क्या संभालेगा, POK में घुसकर झंडा गाड़ देना चाहिए”

DHIRENDRA SHASTRI : Dheerendra Shastri roared, “Pakistan does not know how to handle women, how will it handle the country, it should enter POK and plant its flag”
जबलपुर। DHIRENDRA SHASTRI अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जबलपुर में आयोजित कथा के दौरान पाकिस्तान को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान को भारत का “बिगड़ा हुआ बेटा” बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत पीओके (POK) में घुसकर झंडा गाड़े।
DHIRENDRA SHASTRI पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “पाकिस्तान से लुगाइयां संभल नहीं रही, वो देश क्या खाक संभालेगा। इतनी बेगमें यहां निकलीं, उनके खसम वहां हैं और वो यहां हैं। धन्य रे पाकिस्तान! अब उसे सरेंडर कर देना चाहिए। ये 1971 का भारत नहीं है, ये 2025 का भारत है, जो 300 किलोमीटर अंदर घुस के मारता है।”
सेना और प्रधानमंत्री की खुलकर तारीफ –
DHIRENDRA SHASTRI शास्त्री ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर गर्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना से आग्रह किया कि अगर पाकिस्तान कुछ भी करता है तो पीओके में घुसकर भारत का झंडा गाड़ देना चाहिए। “यही सही मौका है, अभी मौका है। उगता हुआ भारत है, बढ़ता हुआ भारत है। हमें सेना पर पूरा भरोसा है।”
“हिंदुओं को चेत जाना चाहिए”
पंडित शास्त्री ने हिंदू समाज को एकजुट होने का संदेश देते हुए कहा कि जब तक हिंदू जागेगा नहीं, तब तक वह निशाना बनता रहेगा। “हिंदुओं अगर तुम नहीं जागे तो वे घर में घुसकर मारेंगे। जिस दिन तुम गर्व से कहोगे कि हम कट्टर हिंदू हैं, उसी दिन से बदलाव शुरू होगा।”
पाकिस्तान को बताया भारत का बेटा –
DHIRENDRA SHASTRI उन्होंने कहा, “पाकिस्तान भारत का बेटा है, और बेटा चाहे जितना बिगड़ा हो, एक दिन उसे सुधारना ही पड़ता है। अब वक्त है कि उसे सुधार दिया जाए।”
आतंकी हमलों की निंदा –
DHIRENDRA SHASTRI धीरेंद्र शास्त्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत को और कठोर रुख अपनाने की जरूरत है।