chhattisagrhTrending Now

Dhan Tihar 2024: आखिर कब से होगी छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, इस दिन होगा फैसला…

Dhan Tihar 2024: छत्तीसगढ़ में हर साल की तरह धान तिहार 2024 की तैयारी जोरों पर है। प्रदेश में धान खरीदी की प्रक्रिया नवंबर से शुरू होती है, लेकिन इस बार इसके तारीखों और योजनाओं को लेकर राज्य सरकार ने 30 सितंबर को एक महत्वपूर्ण मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक रायपुर के महानदी भवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल करेंगे। इस बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और टंक राम वर्मा भी शामिल होंगे। बैठक में धान खरीदी केंद्रों की संख्या, तौल से उठाव तक की कार्ययोजना और कस्टम मिलिंग नीति की समीक्षा की जाएगी। अब देखना यह होगा कि 30 सितंबर की बैठक में क्या अहम फैसले लिए जाते हैं, और इस बार धान तिहार की शुरुआत कब से होगी।

 

Share This: