Trending Nowशहर एवं राज्य

अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की धमतरी जिला ईकाई गठित, वीना राशिद बनी कार्यकारी जिला संयोजिका

धमतरी। अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की धमतरी जिला इकाई गठित की गई है । महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, कैरियर निर्माण, आर्थिक स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई अंर्तगत सभी जिले में अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्वनी” की जिला इकाई गठित की जा रही है। संगठन विस्तार करते हुए धमतरी जिले में अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की गतिविधियों के सुचारु संचालन तथा संगठन के विस्तार हेतु प्रदेश संयोजिका एवं संगठन प्रभारी सुश्री दीपक भास्कर द्वारा श्रीमती वीना राशिद को कार्यकारी जिला संयोजिका मनोनीत किया गया है।

“तेजस्वनी नारी शक्ति संगठन” के धमतरी जिला इकाई अंतर्गत जिला संयोजक मंडल, जिला कार्यकारिणी का गठन किया जावेगा । जिला इकाई अंतर्गत धमतरी , कुरुद, मगरलोड ,नगरी विकास खण्डों में ब्लॉक स्तरीय इकाई का गठन करते हुए जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयो में अध्ययनरत छात्राओ तथा शासकीय-अशासकीय संस्थानों में  कार्यरत कामकाजी महिलाओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं , शिक्षित युवतियों के बीच व्यापक रूप से सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।

नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की कार्यकारी जिला संयोजिका वीना राशिद ने बताया कि “तेजस्विनी” संगठन के द्वारा सहयोगी संस्थाओं तथा “भारत विधिक सेवा शक्ति परिषद – जस्टिस फार ऑल” के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा हेतु तथा विशेषकर किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के ऊपर हो रहे अनाचार, छेड़खानी एवं हिंसा की घटनाओं को रोकने तथा पीड़ित बालिकाओं एवं महिलाओं को शासन-प्रशासन के सहयोग से कानूनी एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ करेगी। “तेजस्विनी संगठन” के द्वारा  फेडरेशन ऑफ इंडियन मार्शल आर्ट्स (एफआईएमए) के सहयोग से धमतरी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी समय में मार्शल आर्ट्स की कक्षाये प्रारंभ की जाएगी, जिसमे किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु जुडो, कराते, कुंगफू, बॉक्सिंग,योग एवं फिटनेस का प्रशिक्षण दिया जावेगा। वीना राशिद के “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन की कार्यकारी जिला संयोजिका मनोनीत होने पर प्रदेश संयोजिका दीपक भास्कर, पुष्पा सिंह, कमला साहू, पूजा साहू, हुमानी यादव, योगिता साहू, हेमलता नेताम, भावना साहू, तान्या साहू सहित  महिलाओं एवं युवतियों में हर्ष व्याप्त हैं ।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: