Trending Nowदेश दुनिया

सीबीआई के नए डायरेक्टर होंगे डीजीपी प्रवीण सूद, 25 मई को मौजूदा डायरेक्टर का कार्यकाल होगा खत्म…

नई दिल्ली। कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। आईपीएस प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अफसर हैं और वर्तमान में कर्नाटक के डीजीपी भी है। आईपीएस प्रवीण सूद मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे।

सुबोध जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो जाएगा। जायसवाल महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मुंबई के पुलिस आयुक्त रह चुके हैं। उन्होंने 26 मई, 2021 को उन्होंने आर.के. शुक्ल से सीबीआई की बागडोर संभाली थी।

बता दें कि सीबीआई के निदेशक के रूप में मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस सुधीर सक्सेना के नाम की भी चर्चा थी। पीएम नरेंद्र मोदी और सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ सबसे सीनियर अधिकारी की नियुक्ति करने के पक्ष में दिखे और कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद के नाम पर अंतिम मोहर लगा दी गई।

मालूम हो कि सूद मार्च में तब सुर्खियों में आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार का साथ देने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने यह दावा करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की भी मांग की थी कि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: