RAIPUR BREAKING : NSA Doval reaches Raipur, RAW and IB chiefs also present…
रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में आज से तीन दिवसीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो गई है। 28 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में देशभर से लगभग 600 अधिकारी और VIP शामिल हो रहे हैं। थोड़ी देर में कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन होगा।
उद्घाटन से पहले ही NSA अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन, और आईबी चीफ तपन डेका वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठकें ले रहे हैं। पहले दिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकें होंगी, जिनमें देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र, और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा होगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार रात ही रायपुर पहुंच चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रायपुर पहुंचेंगे और सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। PM को नए स्पीकर हाउस M-1, जबकि गृहमंत्री शाह को वित्त मंत्री आवास M-11 में ठहराया गया है।
इस बार विशेष तौर पर SP रैंक के अधिकारियों को भी पहली बार कॉन्फ्रेंस में शामिल किया गया है, जो पुलिस नेतृत्व में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
सुरक्षा को लेकर नया रायपुर में कड़े इंतजाम किए गए हैं।
माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। अब यात्रियों को गेट-2 से प्रवेश मिलेगा।
सम्मेलन के दौरान नया रायपुर में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।
