Trending Nowशहर एवं राज्य

कोचेंगा,शोभा में 23 तो भूतबेडा़ में 27 फरवरी को देवी मड़ई मेला का आयोजन

मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल ग्राम कोचेंगा व शोभा में 23 फरवरी को देवी मड़ई मेला का आयोजन को लेकर मड़ई समिति द्रारा जोर शोर से तैयारी किया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

तो वही ग्राम पंचायत भूतबेडा में 27 फरवरी को होने वाले देवी मड़ई मेला के उपलक्ष में जय बिरसामुंडा युवा संगठन समिति द्वारा पांचवा वर्ष राज्य स्तरीय भव्य डी.जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन गया है। ज्ञात हो कि भूतबेडा में पिछले पांच वर्षो से लगातार राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, बस्तर, सरगुजा, कोरबा, दुर्ग सहित अन्य राज्य उडीसा प्रदेश से भी प्रतिभागी डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आते है लाखों रूपये का पुरस्कार के साथ मेडल प्रतिक चिन्ह उन्हे वितरित किया जाता है।

आकर्षक सजावट के साथ जबरदस्त डीजे में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रभर से लोग शामिल होने पहुंचते है।सामुहिक डांस नृत्य में प्रथम पुरस्कार 35 हजार 51 रूपये, द्वितीय पुस्कार, 17 हजार 751 रूपये, तृतीय पुस्कार 8 हजार 851 रूपये, चतुर्थ पुस्कार 4 हजार 451 रूपये, पांचवा पुस्कार 2 हजार 251 रूपये एंव युगल नृत्य में प्रथम पुरस्कार 12 हजार 251 रूपये, द्वितीय पुस्कार 6 हजार 351 रूपये, तृतीय पुस्कार 3 हजार 251 रूपये, चतुर्थ पुस्कार 1 हजार 551 रूपये, पंचम पुस्कार 751 रूपये तथा एकल नृत्य में प्रथम पुस्कार 4 हजार 251 रूपये, द्वितीय पुस्कार 2 हजार 251 रूपये, तृतीय पुरस्कार 1 हजार 151 रूपये, चतुर्थ पुस्कार 651 रूपये, पंचम पुरस्कार 551 रूपये तथा शिल्ड कप व आकर्षक पुस्कार दिये जायेंगे।

राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता को सफल बनाने जय बिरसा मुंडा युवा समिति भूतबेडा के सरपंच अजय नेताम, संरक्षक फूलचंद मरकाम, अध्यक्ष रमेश कुमार मरकाम,उपाध्यक्ष नंदलाल नागेश,कोषाध्यक्ष रविंद्र मरकाम पंचायत सचिव कुलदीप मरकाम, संगठन सचिव कार्तिक नेताम, अजय नेताम, जयहिंद नेताम, प्रेमसिंह नेताम, मोती राम नेताम, किरण यादव, सुंदर नेताम, हुलाल सिंह मरकाम, सुखमन मरकाम, नवलसिंह, धर्मसिंह नेताम, सगरू मरकाम, अभीराम यादव,जोहर मरकाम, नरेश नेताम, दुर्गेश नेताम, टीकम मरकाम सहित पूरे ग्रामवासियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: