अन्य समाचारशहर एवं राज्य

देवी जस गीत प्रतियोगिता 

देवी जस गीत प्रतियोगिता

 

नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम:।

नम: प्रकृत्यै भद्रायै नियता: प्रणता: स्मताम्।।

 

समस्त सनातन धर्मानुरागी श्रद्धालुगण,

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर‌ आश्विन शुक्ल पक्ष तृतीया को एक दिवसीय “देवी जस गीत प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है.

आप सभी जस गीत के इस भक्तिमय आयोजन में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक जस गीत गायन मंडली कृपया संपर्क करें -:

9479107949, 8770788369, 9691307414, 9827938255, 9131580618, 9329750494.

 

🌺पंजीयन शुल्क – 1,51/- रुपये🌺

 

▪️प्रथम पुरस्कार – 3,100/-

▪️द्वितीय पुरस्कार – 2,500/-

▪️तृतीय पुरस्कार – 2,101/-

▪️चतुर्थ पुरस्कार – 1,501/-

▪️प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी जस गीत मंडलियों को प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा.

 

दिनांक – 17 अक्टूबर 2023 मंगलवार

समय – सुबह 10:30 से सायंकाल 5 बजे तक.

स्थान – श्री महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन,

महामाई पारा, पुरानी बस्ती, रायपुर (छत्तीसगढ़)

 

नोट -: 1.आयोजन में प्रस्तुति के लिये कार्यक्रम के दो दिन पहले पंजीयन करवाना अनिवार्य है.

2.‌ पंजीकृत जस गीत मंडली को प्रस्तुति के लिये समय निर्धारित रहेगा अत: निर्धारित समय से आधे घंटे पहले कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति अनिवार्य है.

3. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा.

 

आयोजक

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: