Trending Nowशहर एवं राज्य

पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप्प .रेत माफिया,भू माफिया हावी: बृजमोहन अग्रवाल

महासमुंद. जिला के पिथौरा स्थानीय कृषि उपज मंडी में आज 15 जून को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ,सांसद सुनील सोनी, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

लाभार्थी सम्मेलन में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार गांव,गरीब,किसान के विकास के लिये सतत कार्य कर रही है.आम जनता की मूलभूत आवश्यकता आवास,शौचालय, पेयजल हेतु घर घर नल,किसानों हेतु किसान सम्मान निधि,आयुष्मान स्वास्थ सहित अनेक योजनायें केंद्र की सरकार चला रही है,कोरोना के विकट काल मे गरीबों को प्रति व्यक्ति 05 किलो चांवल मुफ्त दिया,करोड़ो लोगो को मुफ्त में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई..उन्होंने कहा कि पूरे देश से कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो रहा है ,2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस का सफाया हो जायेगा.छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जान बूझकर प्रदेश के लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ देने में रोड़े अटका रही है, लाखों आवास वापस चले गये.पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं.रेत माफिया,भू माफिया हावी है रोज प्रदेश में अपराध घट रहे ,सभा को वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारियों ने भी केंद्र सरकार की जन कल्याण योजना और राज्य सरकार विफलताओं को बताया

उक्त सम्मेलन में प्रदेश जिले के भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण काफी संख्या में उपस्थित थे

Share This: