नैला स्टेशन से कुछ ही दूरी पर बेपटरी हुई मालगाड़ी, 4 डिब्बे उतरे ट्रैक से

Date:

जांजगीर-चांपा। कोयला लेकर मालगाड़ी मध्सप्रदेश के जैतहरी के लिए निकली थी कि नैला रेलवे स्टेशन से छूटने के कुछ दूर बाद ही बेपटरी हो गई और उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा साइड लाइन पर होने की वजह से दूसरी ट्रेने प्रभावित नहीं हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला लेकर मालगाड़ी मध्यप्रदेश के जैतहरी के लिए निकली थी। मालगाड़ी अभी नैला स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि कुछ दूर में ही वह बेटरी हो गई और एक-एक कर 4 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। यह हादसा सुबह 11 बजे के आस-पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी तत्काल वहां पहुंच गए और इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को भी दे दी गई। जानकारी मिलते ही सीनियर अधिकारियों भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बिलासपुर और चांपा से एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया, एक्सपर्ट टीम का कहना है कि पहले गाड़ी को अनलोड किया जाएगा इसके बाद उस वापस पटरी में लाया जाएगा। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मालगाड़ी किसी साइड लाइन से गुजर रही थी इस वजह से बड़ा हादसा होने से भी बच गया और कोई दूसरी यात्री गाडिय़ां इससे प्रभावित नहीं हुई। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि डिब्बे पटरी से कैसे उतरे इसकी जांच में रेलवे के अधिकारी जुट गए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: बस्तर सीमा पर बड़ी उपलब्धि, आंध्र प्रदेश पुलिस ने 31 माओवादी को किया गिरफ्तार 

BREAKING:  बस्तर/आंध्र प्रदेश। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा स्थित अल्लूरी सीताराम राजू (ASR)...

CG NEWS:  नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 ढेर, गृह मंत्री बोले—‘नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में अहम कदम’

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़...