Trending Nowदेश दुनिया

सहकारिता विभाग के डिप्टी कमिश्नर सस्पेंड, राजधानी कार्यालय किया गया अटैच, जानिए क्यों हुई कार्रवाई ?

भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले के सहकारिता विभाग के डिप्टी कमिश्नर काडमू पाटनकर (Cooperative Deputy Commissioner) को निलंबित कर दिया गया है. पाटनकर को सतना से हटाकर भोपाल सहकारिता आयुक्त कार्यालय में अटैच किया गया है. डिप्टी कमिश्नर पाटनकर को अनियमित नियुक्ति और पदोन्नतियों के प्रस्तावों पर अनुमोदन देने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

सहकारिता विभाग (Cooperative Department) की तरफ से जारी निलंबन आदेश में निलंबन के दौरान पाटनकर का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ भोपाल होगा. सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि विभाग में अनियमिता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

वर्तमान में सतना जिले में पदस्थ उपायुक्त सहकारिता पाटनकर ने पूर्व में छतरपुर जिले में पद-स्थापना के दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध 5 प्राथमिक साख सहकारी संस्थाओं में विक्रेताओं/सहायक समिति प्रबंधकों की अनियमित नियुक्तियों और पदोन्नतियों के प्रस्तावों पर अनुमोदन कर स्वीकृति दी थी.

छतरपुर जिले की प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित पिपट बिजावर, गुलगंज, मउखेरा में सहायक प्रबंधक से प्रबंधक के पद पर पदोन्नति और वेतन आहरण की स्वीकृति दिए जाने में आयुक्त सहकारिता के वर्ष 2010 एवं 2011 में जारी निर्देशों का पाटनकर द्वारा उल्लंघन किया गया था.

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: