Trending Nowदेश दुनिया

आज CBI के सामने पेश नहीं होंगे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज यानि रविवार को CBI के सामने नहीं पेश होंगे। सिसोदिया ने इसके पीछे वजह बताई है। उन्होंने कहा कि बजट की तैयारी चल रही है, उसकी तैयारी में लगा हूं। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि ‘जांच में सहयोग करूंगा।

आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने के मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि ‘मुझे CBI से आज  पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें। बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: