उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से मिलने पहुंचे अस्पताल, स्वास्थ्य को लेकर की चर्चा…

रायपुर। Raipur News प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जैसे ही इसकी जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा को हुई, तो वे उनसे मिलने एमएमआई हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पर उन्होंने विधायक लखमा से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से चर्चा की।
Raipur News : बता दें कि आज जब विधायक लखमा नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विदित हो कि विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा चल रही है। विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने कोटा विधायक कवासी लखमा भी राजधानी में है। आज दोपहर को जब लखमा नाश्ता कर रहे थे, इस दौरान उन्हें तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें एमएमआई हॉस्पिटल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है।