Trending Nowशहर एवं राज्य

राजस्व निरीक्षक व पटवारियों को नहीं दिया विभाग द्वारा कम्प्यूटर

रायपुर। सत्तापक्ष के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने राजस्व विभाग में राजस्व अभिलेखों के कम्प्यूटीकरण एवं नामांतरण की कार्यवाही कब से प्रारंभ की गई और इन कार्यलयों के लिए तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों व पटवारियों को विभाग द्वारा कितने कम्प्यूटर प्रदान किए गए। जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि राजस्व विभाग में राजस्व अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण एवं ऑनलाइन नामांतरण का कार्य वर्ष 2020 से प्रारंभ किया गया है। इसके लिए राजस्व निरीक्षक व पटवारियों को कम्प्यूटर विभाग द्वारा नहीं दिया गया है।
वरिष्ठ विधायक शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 में भू भू-अभिलेख कम्प्यूटीकरण योजना के तहत 188 कम्प्यूटर, वर्ष 2017-18 में भू-अभिलेख कम्प्यूटीकरण योजना के तहत 450 तथा इसी वर्ष ई-कोर्ट के अंतर्गत 1002 और वर्ष 2020-21 में भुईयां एवं भू-नक्शा संचालन के लिए 316 नग कम्प्यूट की खरीदी गई। राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को विभाग द्वारा कम्प्यूटर प्रदाय नहीं किया गया है। राज्य सभी जिलों एवं तहसीलों को लीज लाइन के द्वारा इंटरनेट कनेक्शन दी गई है।

Share This: