Trending Nowशहर एवं राज्य

22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश देने की मांग…सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर। मंत्रालय कर्मचारी संघ ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। कर्मचारी संघ ने अपने पत्र में लिखा है कि राममंदिर निर्माण की 500 से अधिक वर्षों की प्रतिक्षा पूरी हो रही है, ऐसे में सब कर्मचारी दुर्लभ पल का साक्षी बनना चाहते हैं।

बता दें कि 22 जनवरी 2024 को नव निर्मित राममंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसका उत्साह पूरे देश में छाया हुआ है, ऐसे में जाति धर्म के बंधन को तोड़कर पूरे देश के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, अत: 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।

birthday
Share This: