Trending Nowशहर एवं राज्य

नवापारा लखनपुर में नहीं थम रहा चोरी की वारदाते कड़ी कारवाही की मांग

मुना पांडेय
लखनपुर – थाना क्षेत्र के नवापारा में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बताना लाजिमी होगा कि कुछ दिन पहले अमगसी नवापारा कुन्नी चौक से पिकप चोरी हो गई । पुलिस तलाश में जुटी रही वहीं से तकरीबन आधा किलोमीटर के दूरी पर खड़े 407 से अज्ञात चोर डीजल चोरी कर ले उड़े।इसी फेहरिस्त में
बीती रात एक खराब ट्रक ट्रेलर CG 07 NA 5201 गाड़ी जो अभय वर्मा के घर के सामने नवापारा में खड़ी थी उससे 200 लीटर डीजल की चोरी हो गई ट्रेलर चालक (छोटे लाल ) निवासी – भागलपुर – ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रात हल्की बारिश हो रही थी और वह गाड़ी में सोया हुआ था अज्ञात चोर अंधेरे का फायदा उठा डिजल चोरी कर फरार हो गए ड्राइवर बहुत ही परेशानी में फसा रहा। बता दे की पहले की चोरी की शिकायत लखनपुर थाना में किया जा चुका हैं जिसमे संदिग्ध लोगों की भी जानकारी सूचना थाना में दिया गया था बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं । सौरभ अग्रवाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला महामंत्री ने अपनी गाड़ी से डीजल चोरी होने के बाद एसडीओपी एवम थाना प्रभारी से निवेदन करते हुए डीजल खरीददारों पे कड़ी नजर रखते हुए साक्ष्य मिलने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने मांग किया था। जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ हैं । पुलिस के कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं लगातार हो रही चोरी के कारण नवापारा ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है। काबिले गौर है कि नवापारा थाना क्षेत्र लखनपुर थाना छेत्र में आता है । चोरी पर चोरी होने लगा है चोर पुलिस पकड से बाहर है चोर खुलेआम लगातार अपनी गतिविधियों को अंजाम देते जा रहे हैं । कार्यवाही के नाम पे कुछ नही हो पा रहा है। नवापारा सहित आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक महोदया के समक्ष शिकायत करने की बात कही है ।

Share This: