Trending Nowदेश दुनिया

मंत्री व योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग, मौन व्रत रखेंगे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी

रायपुर। लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस सोमवार को मौन व्रत रखेगी। सांकेतिक मौन व्रत का आंदोलन कांग्रेस के सभी राज्यों की ‘प्रदेश कांग्रेस कमिटी’ सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे बजे करेंगी।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे मध्य देशभर मौन- व्रत करने का निर्णय लिया है।

Share This: