SRISIIM CASE : 17 छात्राओं ने खोली स्वामी चैतन्यनंद की करतूतें, ‘हमें छुआ … फिर

SRISIIM CASE : 17 girl students exposed the misdeeds of Swami Chaitanyananda, ‘He touched us… then
नई दिल्ली। राजधानी के वसंत कुंज इलाके में स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SRISIIM) में पढ़ रही छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि संस्थान से जुड़े स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती पार्थ सारथी ने उनके साथ यौन उत्पीड़न, अश्लील मैसेज भेजने और शारीरिक संपर्क की कोशिश की।
शिकायत और आरोप
यह शिकायत 4 अगस्त 2025 को पी.ए. मुरली, प्रशासक, श्री शृंगेरी मठ एवं उसकी संपत्तियों की ओर से दर्ज कराई गई। इसमें कहा गया है कि आरोपी न केवल छात्राओं को परेशान करता था बल्कि संस्थान की कुछ फैकल्टी और प्रशासनिक अधिकारी भी उसकी मांगें पूरी करने के लिए छात्राओं पर दबाव डालते थे।
32 छात्राओं के बयान
जांच में अब तक 32 महिला छात्रों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 17 छात्राओं ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि आरोपी ने उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया, अश्लील व्हाट्सएप/एसएमएस संदेश भेजे और शारीरिक संपर्क की कोशिश की। विरोध करने पर उन पर फैकल्टी और अधिकारियों की ओर से दबाव भी बनाया गया।
पुलिस जांच और सबूत
थाना वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल और आरोपी के घर पर छापेमारी की गई।
संस्थान के सीसीटीवी फुटेज, एनवीआर और हार्ड डिस्क जब्त कर फॉरेंसिक लैब (FSL) भेजे गए।
16 पीड़ित छात्राओं के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए।
धोखाधड़ी का खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को संस्थान के बेसमेंट से एक वोल्वो कार मिली, जिस पर 39 UN 1 का फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगा था। पुलिस ने कार जब्त कर लिया है।
आरोपी फरार, तलाश जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से छात्रों पर दबाव बनाने का प्रयास करता रहा है। अभी वह फरार है, लेकिन गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस का बयान
जांच अधिकारी ने कहा “हमारे पास छात्राओं के बयान, सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक सबूत हैं। यह बेहद संवेदनशील मामला है और किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।”