देश दुनियाTrending Now

Delhi Rohini Blast: सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम विस्फोट मामले में नया खुलासा, कुछ इस तरह से रखा गया था विस्फोटक, पढ़े पूरी खबर

Delhi Rohini Blast: दिल्ली में रोहिणी (Rohini Blast) के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के पास हुए बम विस्फोट मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को बताया कि स्कूल की दीवार के पास पॉलीथिन बैग में विस्फोटक रखा गया था। बैग को 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर रखा गया। इसके बाद इसे कचरे से ढका गया, ताकि यह किसी की नजर में न आ सके।

इधर विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टेलीग्राम (Telegram) को एक पत्र लिखकर ‘Justice League India’ नामक चैनल से संबंधित जानकारी मांगी है। टेलीग्राम चैनल पर धमाके का सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया, जिसमें इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई थी। हालांकि Telegram की तरफ से अभी तक दिल्ली पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया है।

दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को आज सौंप सकती है स्टेटस रिपोर्ट

 

बता दें कि दीपावली त्योहार से चंद दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने दिल्ली बम ब्लास्ट को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। वहीं IED मैनेजमेंट इस्टीट्यूट के CRPF अधिकारियों ने ग्राउंड असेसमेंट किया है। वहीं, NSG की बॉम्ब स्क्वॉड की टीम भी अपनी जांच रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है। NIA और दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भी अपनी-अपनी जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को आज स्टेटस रिपोर्ट सौंप सकती है।

घरों-गाड़ियों के शीशे चटके, सफेद पाउडर के अवशेष मिले

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को हुए धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की वजह से स्थानीय लोग घबराहट में आ गए, और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और घरों के शीशे चटकने की भी जानकारी सामने आई है। इस धमाके बाद मौके पर एक दीवार से सफेद पाउडर का अवशेष मिला है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: