देश दुनियाTrending Now

Delhi News : दिल्ली में एक ही घर में तीन शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Delhi News : दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना के तहत दक्षिणपूरी इलाके में एक घर में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि एक का इलाज जारी है। एक ही कमरे में चारों सोए हुए थे। चारों पुरुष हैं। जिसमें दो सगे भाई शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।

पीसीआर कॉल से मिली जानकारी से पता चला है कि उसके भाई द्वारा फोन न उठाने के बारे में बताया गया था। घर अंदर से बंद था। वहां पहुंचने पर पता चला कि दिल्ली के दक्षिण पुरी में एक घर की पहली मंजिल पर चार व्यक्ति बेहोश हैं।

व्यक्तियों को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया और बाद में उन्हें सफदरजंग और एम्स टीसी में भी स्थानांतरित कर दिया गया। कॉल करने वाला जिशान पुत्र मुन्ने निवासी, भलस्वा डेयरी का है। जिसने बताया कि उसका रिश्तेदार इमरान उर्फ ​​सलमान, मोहसिन और अन्य व्यक्ति हसीब (उपचाराधीन) और एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर थे। वे एसी मैकेनिक के रूप में काम कर रहे थे।घर में एक रूम सेट है। उपरोक्त चार व्यक्तियों में से तीन को मृत घोषित कर दिया गया है और एक का इलाज चल रहा है।

Share This: