Trending Nowशहर एवं राज्य

16 फरवरी को होगा दिल्ली एमसीडी मेयर का चुनाव, LG ने दी मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने MCD में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए 16 फरवरी को कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

केजरीवाल सरकार ने पहले 13-14 फरवरी को एमसीडी की बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन 13 फरवरी को इसी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, जिसको देखकर दिल्ली सरकार और MCD 16 फरवरी को चौथी बार मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी चुनाव कराने पर सहमत हुए।

जल्द ही एमसीडी को नया मेयर मिल सकता है. हालांकि, राह इतनी आसान भी नहीं दिख रही है, क्योंकि अभी तक मनोनीत पार्षद वोट डालेंगे या नहीं, पहले डालेंगे या बाद में डालेंगे, यह तय नहीं हुआ है। अगर इसका कोई हल एमसीडी मेयर चुनाव से पहले तय नहीं हुआ तो फिर से सदन में हंगामा हो सकता है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: