chhattisagrhTrending Now

Delhi Fire News: दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए इमारतों की छतों पर कूदे लोग

Delhi Fire News: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार को एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद जान बचाने के लिए लोग रेस्टोरेंट की छत पर चढ़ गए। आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। जानकारी के मुताबिक, राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित जंगल जंबूर रेस्टोरेंट में आग लगी है। यह रेस्टोरेंट इमारत की पहली मंजिल पर स्थित है। इसमें करीब दोपहर दो बजकर 14 मिनट पर आग लगी थी।

आसपास की कई दुकानों को पहुंचा नुकसान

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में मौजूद लोग जान बचाने के लिए कूदने लगे। कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट के पास की इमारत पर कूदकर जान बचाई। इस दौरान का वीडियो सामने आ रहा है। इसमें लोग एक-दूसरे की मदद करते नजर आ रहे हैं। आग की वजह से आसपास के दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

आग पर काबू पाने में जुटे 60 दमकल कर्मी

दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को राजौरी गार्डन के एक रेस्टोरेंट में आग लगने की जानकारी मिली थी। 60 दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी नहीं है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: