Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

DELHI ELECTION RESULT BREAKING : दिल्ली चुनाव में बड़ा उलटफेर, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज से अवध ओझा हारे

DELHI ELECTION RESULT BREAKING: Big upset in Delhi elections, Manish Sisodia lost from Jangpura and Awadh Ojha lost from Patparganj.

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें कड़े मुकाबले में मात दी।

जंगपुरा सीट पर कड़ी टक्कर –

जंगपुरा में सिसोदिया और मारवाह के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। शुरुआती रुझानों में सिसोदिया आगे चल रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने बढ़त बना ली। आखिरी राउंड की गिनती के बाद मारवाह ने जीत दर्ज कर ली।

पटपड़गंज में भी AAP को झटका –

पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं। इस हार के साथ ही AAP के लिए यह चुनाव एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।

दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के साथ ही राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। बीजेपी के लगातार मजबूत प्रदर्शन से AAP की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: