chhattisagrhTrending Now

Delhi Election 2025 : CM आतिशी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा – तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकाला

Delhi Election 2025 : दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसल कर दिया है. हमारा घर छीना जा रहा है. चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ. ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया है.

तीन महीने में दूसरी बार मुझे आवास से निकाला

सीएम आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है. दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया.”

‘भारतीय जनता पार्टी को लगता है ये काम रोक देंगे’

इसके आगे उन्होंने कहा, “चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया. एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास छीन लिया. तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था. जब मुख्यमंत्री बनी, आवास से मेरा और मेरे परिवार का सामान घर से निकालकर सड़क पर फेंक दिया था. भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि वो घर छीनने से, हमारे साथ गाली-गलौच करने से, मेरे परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करने से हमारे काम रोक देंगे.”
हमारे घर छीन सकते हैं लेकिन …

सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “ये हमारे घर छीन सकते हैं लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने का हमारा जज्बा नहीं छीन सकते. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली के लोगों के घर में रहूंगी. आपके घर से दिल्ली वालों के लिए दोगुनी स्पीड से काम करूंगी. हमें कितना भी परेशान कर लीजिए, हम दिल्लीवालों के काम रुकने नहीं देंगे. आज जब इन्होंने मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकाला है, आज मैं ये प्रण ले रही हूं कि दिल्ली की हर महिलाओं को 2100 रुपये दिलवाकर रहूंगी. संजीवनी योजना के तहत हर बुजुर्ग का फ्री इलाज करवाकर रहूंगी. दिल्ली के हर पुजारी और हर ग्रंथी को हर महीने 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दिलवाकर रहूंगी.” दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, ‘हम जरूर जीतेंगे’

 

birthday
Share This: