Delhi Election 2024: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, तीन बार के विधायक रहे नेता ने जॉइन किया आप पार्टी

Date:

Delhi Election 2024: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के तीन बार के विधायक रहे वीर सिंह धींगान ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kjeriwal) ने वीर सिंह को पार्टी का पटका और टोपी पहना कर स्वागत किया। सीमापुरी से विधायक रह चुके हैं। बता दें इस सीट से आप के विधायक रहे राजेंद्र पाल गौतम कुछ समय पहले कांग्रेस में जा चुके हैं।

अरविंद केजरीवाल ने की प्रेसवार्ता

कांग्रेस नेता को पार्टी ज्वाइन कराने के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वीर सिंह धींगान जी कई वर्षों से जनता के लिए काम करते आये हैं। आज इनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से हमारे दलित उत्थान के काम को काफी मजबूती मिलेगी। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि सीमापुरी क्षेत्र के अंदर धींगान जी ने काफी काम किया और आज हम सीमापुरी के भावी विधायक को AAP में शामिल करा रहे हैं। आज पूरी दिल्ली की जनता AAP के साथ खड़ी है और दूसरे दलों के अच्छे नेता हमारे साथ जुड़ रहे हैं। यह बताता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है।

‘AAP के सदस्य के रूप में जनता की करूंगा सेवा’

वहीं कांग्रेस छोड़ने वाले वीर सिंह धींगान ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी के कामों और नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस छोड़ AAP की सदस्यता ले रहा हूं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी ही दलितों और पिछड़ों के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और आज से मैं AAP के सदस्य के रूप में जनता की सेवा करूंगा।

वहीं AAP के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि सीमापुरी विधानसभा से तीन बार के विधायक और दलित समाज के लिए वर्षों से काम करने वाले वीर सिंह धींगान जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। यह AAP के लिए बेहद ही खुशी का दिन है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related