Delhi coaching centre deaths: गृह मंत्रालय ने दिल्ली कोचिंग सेंटर मामले में गठित की जांच समिति

Date:

Delhi coaching centre deaths: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल (Raus coaching center) में तीन विद्यार्थियों की मौत मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच समिति का गठन कर दिया है। 27 जुलाई को राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने की वजह से तीन विद्यार्थियों की जान गई थी। दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले निविन दलविन ने अपनी जान गंवाई थी। घटना के तीसरे दिन भी छात्रों ने राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया।

करीब 30 छात्र थे फंसे

Delhi coaching centre deaths: पुलिस के मुताबिक बेसमेंट में काफी पानी भरा था। वहां करीब 30 छात्र फंसे थे। 14 छात्रों को पुलिस ने बचाया। बाकी छात्र खुद ही बचकर निकलने में सफल रहे हैं। हालांकि इस दौरान तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बेसमेंट में पानी कम होने पर तीनों के शव मिले। अग्निशमन विभाग को 27 जुलाई को शाम करीब सात बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर और करोल बाग इलाके में जलभराव की सूचना मिली थी।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related